
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application
श्रीहरिकोटा केंद्र से NISAR सैटेलाइट मिशन की हुई सफल लॉन्चिंग, जानिए अब तक के सबसे महंगे इस सैटेलाइट मिशन के बारे में
7 बजे 7 सवाल | 26 minutes | UA-7+
इसरो और नासा ने मिलकर निसार सैटेलाइट को लॉन्च किया, जो अब तक का सबसे शक्तिशाली ऑब्जर्वेशन सिस्टम है. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष सेंटर से जीएसएलवी ऐफ़ 16 रॉकेट के जरिए शाम 5:40 पर लॉन्च किया गया. यह सैटेलाइट 97 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगाकर 12 दिनों में पूरी पृथ्वी की सतह को मैप करेगा. राजस्थान के थार रेगिस्तान में हड़प्पा संस्कृति के 4500 साल पुराने अवशेष मिले हैं. भारत सरकार ने 15 विदेशी विश्वविद्यालयों को देश में कैंपस खोलने की अनुमति दी है. प्रॉक्टर एंड गैंबल ने शैलेश जेजुरीकर को अपना सीईओ नियुक्त किया है. हुगली जिले के एक स्कूल में मिनी बैंक शुरू हुआ है. स्वतंत्रता दिवस के लिए सूरत के कपड़ा उद्योग को 3.5 करोड़ तिरंगे बनाने का ऑर्डर मिला है.
Audio: | English |