
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application
वारदात: ईरान में 47 सालों में सबसे बड़ा आंदोलन, सरकार की सख्ती ने बिगाड़े हालात
वारदात | 16 minutes | UA-7+
ईरान में इस वक्त 47 सालों में सबसे बड़ा आंदोलन चल रहा है. जनता महंगाई, बेरोजगारी और कट्टरपंथी नियमों से नाराज है. सरकार की सख्ती और सुरक्षाबलों की कार्रवाई ने हालात को और बिगाड़ दिया है. ईरान के लोग लंबे समय से इस्लामिक व्यवस्था और व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर लगे प्रतिबंधों से असंतुष्ट हैं. दूसरी तरफ अमेरिका और ईरान की दुश्मनी का इतिहास पुराना है. 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े. ईरान के परमाणु कार्यक्रम, इजरायल विरोधी रुख और पश्चिम एशिया में उसकी नीतियों ने अमेरिका से टकराव को और गहरा किया. आज हालात ऐसे हैं कि ईरान के भीतर आंदोलन और बाहर अमेरिका से दुश्मनी, दोनों मिलकर देश को संकट में डाल रहे हैं.
Audio: | Hindi |

