Bihar Election: शहाबुद्दीन के गढ़ में योगी की बुलडोजर से एंट्री | CM Yogi Bulldozer Rally in Bihar on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Bihar Election: शहाबुद्दीन के गढ़ में योगी की बुलडोजर से एंट्री | CM Yogi Bulldozer Rally in Bihar

News 32 minutes UA-3+

आज यूपी के योगी आदित्यनाथ बिहार के सीवान पहुंचे...योगी जब भी किसी दूसरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं... तो बुलडोजर से उनका स्वागत जरूर होता है... सीवान मेंं भी ऐसा ही हुआ...सीवान के रघुनाथपुर में सीएम योगी ने NDA प्रत्याशी के लिए प्रचार किया...और उनकी सभा स्थल के पास ये तीन बुलडोजर खड़े हुए नजर आए... इन बुलडोजर पर बीजेपी और जेडीयू का झंडा लगा हुआ था...अब सवाल ये है कि क्या अपने सियासी बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ RJD के इस किले को तोड़ पाएंगे...क्योंकि जिस रघुनाथपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे...वहां दो बार से आरजेडी का कब्जा है... और इस बार RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को अपना प्रत्याशी बनाया है...आज यूपी के योगी आदित्यनाथ बिहार के सीवान पहुंचे...योगी जब भी किसी दूसरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं... तो बुलडोजर से उनका स्वागत जरूर होता है... सीवान मेंं भी ऐसा ही हुआ...सीवान के रघुनाथपुर में सीएम योगी ने NDA प्रत्याशी के लिए प्रचार किया...और उनकी सभा स्थल के पास ये तीन बुलडोजर खड़े हुए नजर आए... इन बुलडोजर पर बीजेपी और जेडीयू का झंडा लगा हुआ था...अब सवाल ये है कि क्या अपने सियासी बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ RJD के इस किले को तोड़ पाएंगे...क्योंकि जिस रघुनाथपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे...वहां दो बार से आरजेडी का कब्जा है... और इस बार RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को अपना प्रत्याशी बनाया है...आज यूपी के योगी आदित्यनाथ बिहार के सीवान पहुंचे...योगी जब भी किसी दूसरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं... तो बुलडोजर से उनका स्वागत जरूर होता है... सीवान मेंं भी ऐसा ही हुआ...सीवान के रघुनाथपुर में सीएम योगी ने NDA प्रत्याशी के लिए प्रचार किया...और उनकी सभा स्थल के पास ये तीन बुलडोजर खड़े हुए नजर आए... इन बुलडोजर पर बीजेपी और जेडीयू का झंडा लगा हुआ था...अब सवाल ये है कि क्या अपने सियासी बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ RJD के इस किले को तोड़ पाएंगे...क्योंकि जिस रघुनाथपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे...वहां दो बार से आरजेडी का कब्जा है... और इस बार RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को अपना प्रत्याशी बनाया है...आज यूपी के योगी आदित्यनाथ बिहार के सीवान पहुंचे...योगी जब भी किसी दूसरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं... तो बुलडोजर से उनका स्वागत जरूर होता है... सीवान मेंं भी ऐसा ही हुआ...सीवान के रघुनाथपुर में सीएम योगी ने NDA प्रत्याशी के लिए प्रचार किया...और उनकी सभा स्थल के पास ये तीन बुलडोजर खड़े हुए नजर आए... इन बुलडोजर पर बीजेपी और जेडीयू का झंडा लगा हुआ था...अब सवाल ये है कि क्या अपने सियासी बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ RJD के इस किले को तोड़ पाएंगे...क्योंकि जिस रघुनाथपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे...वहां दो बार से आरजेडी का कब्जा है... और इस बार RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को अपना प्रत्याशी बनाया है...आज यूपी के योगी आदित्यनाथ बिहार के सीवान पहुंचे...योगी जब भी किसी दूसरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं... तो बुलडोजर से उनका स्वागत जरूर होता है... सीवान मेंं भी ऐसा ही हुआ...सीवान के रघुनाथपुर में सीएम योगी ने NDA प्रत्याशी के लिए प्रचार किया...और उनकी सभा स्थल के पास ये तीन बुलडोजर खड़े हुए नजर आए... इन बुलडोजर पर बीजेपी और जेडीयू का झंडा लगा हुआ था...अब सवाल ये है कि क्या अपने सियासी बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ RJD के इस किले को तोड़ पाएंगे...क्योंकि जिस रघुनाथपुर सीट पर योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे...वहां दो बार से आरजेडी का कब्जा है... और इस बार RJD ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को अपना प्रत्याशी बनाया है...

Hindi