
Bihar Election: राहुल का 'H बम'.. दम या भ्रम?
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक एक दिन पहले..कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बम फोड़ दिया। ये वो हाइड्रोजन बम, क्योंकि इसका जिक्र राहुल गांधी ने ठीक 66 दिन पहले किया था। सभी की निगाहें प्रेस कॉन्फ्रेस पर टिकी थी। राहुल शुरुआत से ही बीजेपी पर हमलावर दिखे और ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर एक बार फिर हरियाणा चुनाव हाइजैक करने के गंभीर आरोप लगाए राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस एग्जिट पोल में आगे, ओपिनियन पोल में आगे फिर जब नतीजे आए तो सत्ता पर बीजेपी बैठ गई । राहुल ने अपने आरोपों को धार देने के पीछे की वजह बताई। उन्होने कहा कि वोट चोरी मामले में कांग्रेस के पास पुख्ता सबूत हैं और उसे और ज्यादा पुख्ता करने के लिए हमने ऑपरेशन वोट चोरी की ताकि सच्चाई देश की जनता को पता लग सके। राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस हरियाणा जीत रही थी, एग्जिट पोल में भी आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में थे लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो बीजेपी सिर्फ ने सिर्फ 22 हजार वोटों से चुनाव जीत गई। राहुल गांधी यहीं नहीं रूके, उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर भी तीखा हमला किया। राहुल गांधी बोले की सीएम सैनी को पहले से ही पता था कि बीजेपी हरियाणा जीत रही है...
Audio: | Hindi |

