
Bihar Election 2025: चुनावी घमासान के बीच आतंक पर हिंदू-मुसलमान की कैसी है राजनीति? Tejashwi Yadav
बिहार में कल दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीट पर मतदान है.. जिसमें सीमांचल की 24 सीट भी शामिल है... लेकिन इस चुनावी घमासान के बीच बिहार में आतंक पर हिंदू मुसलमान वाला चैप्टर खुल गया है हरियाणा के फरीदाबाद से आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा.. जो आतंकी पकड़े जाते वो एक ही धर्म के होते हैं....चुनावी पंडित गिरिराज के बयान को सीमांचल से जोड़कर देखे रहे हैं.. जहां मुस्लिम आबादी अच्छी खासी है... उधर विपक्ष गिरिराज पर धार्मिक ध्रुवीकरण का आरोप लगा रहा है..बिहार के समस्तीपुर में VVPAT की पर्ची फेंके जाने पर भी विवाद बढ़ता जा रहा है.. राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने इसे लेकर धांधली का आरोप लगाया.. तो तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर हमला कर पूछा.. पहले चरण के मतदान के आंकड़े ...अब तक जारी क्यों नहीं किए गए... कितनी महिला और पुरुष ने वोट डाले.. चुनाव आयोग ये क्यों नहीं बता रहा.. तेजस्वी यादव ने ये भी आरोप लगाया.. चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास से अधिकारियों को फोन किया जा रहा है.. वहीं बीजेपी तेजस्वी के आरोपों को हार का डर बता रही है.. इस वार पलटवार के बीच सवाल ये है... VVPAT की पर्ची का सच क्या है.. क्या महागठबंधन को हार का डर सता रहा है .. इसलिए वो चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहा है.. और क्या दूसरे चरण के मतदान में हिंदू-मुसलमान वाला फैक्टर असर डालेगा.. इसी मुद्दे पर महादंगल में आज करेंगे चर्चा... लेकिन उससे पहले देखिए इसपर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप
Audio: | Hindi |

