Bihar Elections 2025: 'जाति समीकरण' किसका बनेगा किंगमेकर? | Nitish Kumar | Tejashwi Yadav | Chitra on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Bihar Elections 2025: 'जाति समीकरण' किसका बनेगा किंगमेकर? | Nitish Kumar | Tejashwi Yadav | Chitra

News 44 minutes UA-3+

पता चल जाएगा कि अबकी बार बिहार में किसकी बनेगी सरकार चुनाव नतीजों से पहले दावों का दंगल जारी है, एनडीए का दावा है कि इस बार जीत के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। नारा ये भी लगाया जा रहा है कि अबकी बार 200 पार। पटना में पोस्टर भी लग गया है कि टाइगर अभी जिंदा है। अगर एनडीए की जीत हुई तो नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं...नतीजे से पहले पोस्टर वार खूब चल रहा है, एक पोस्टर तेजस्वी को नायक बताने वाला भी लगाया गया है, इसमें अलविदा चाचा भी लिखा हुआ है। महागठबंधन के नेताओं को पूरा भरोसा है कि एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे, आरजेडी का कहना है कि जीत हमारी होगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे...पता चल जाएगा कि अबकी बार बिहार में किसकी बनेगी सरकार चुनाव नतीजों से पहले दावों का दंगल जारी है, एनडीए का दावा है कि इस बार जीत के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे। नारा ये भी लगाया जा रहा है कि अबकी बार 200 पार। पटना में पोस्टर भी लग गया है कि टाइगर अभी जिंदा है। अगर एनडीए की जीत हुई तो नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं...नतीजे से पहले पोस्टर वार खूब चल रहा है, एक पोस्टर तेजस्वी को नायक बताने वाला भी लगाया गया है, इसमें अलविदा चाचा भी लिखा हुआ है। महागठबंधन के नेताओं को पूरा भरोसा है कि एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होंगे, आरजेडी का कहना है कि जीत हमारी होगी और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे

Hindi