Budget से पहले किन स्टॉक्स पर रखें नजर, जानिए रणनीति! on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Budget से पहले किन स्टॉक्स पर रखें नजर, जानिए रणनीति!

M se Market 3 minutes UA-3+

<p data-end="860" data-start="589">बजट से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तेज हो जाता है और ऐसे समय में सही स्टॉक्स की पहचान निवेशकों के लिए बेहद अहम हो जाती है. <strong data-end="733" data-start="715">Stock Insights</strong> में अनिल सिंघवी बता रहे हैं कि बजट से पहले किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए और किन सेक्टर्स में बेहतर रिटर्न की संभावना बन रही है.</p> <p data-end="1214" data-start="862"><strong data-end="885" data-start="862">Reliance Industries</strong> जैसे दिग्गज शेयर पर निवेशकों की खास नजर है. एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस में किसी भी तरह की बजट से जुड़ी घोषणा इस शेयर में मूवमेंट ला सकती है. वहीं <strong data-end="1044" data-start="1037">REC</strong> जैसे PSU स्टॉक्स बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर सेक्टर को मिलने वाले सपोर्ट से फायदा उठा सकते हैं. सरकारी खर्च बढ़ने की उम्मीद PSU शेयरों के लिए पॉजिटिव मानी जा रही है.</p> <p data-end="1446" data-start="1216"><strong data-end="1229" data-start="1216">HDFC Bank</strong> और अन्य बैंकिंग शेयरों के लिए क्रेडिट ग्रोथ, ब्याज दरों का आउटलुक और सरकार की फिस्कल पॉलिसी अहम रहने वाली है. बजट से पहले बैंकिंग शेयरों में चुनिंदा खरीदारी देखने को मिल सकती है, खासकर मजबूत फंडामेंटल वाले नामों में.</p> <p data-end="1757" data-start="1448">अनिल सिंघवी की राय में, बजट से पहले पूरी तरह आक्रामक होने के बजाय संतुलित रणनीति अपनाना जरूरी है. मजबूत बैलेंस शीट, स्थिर कमाई और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ वाले शेयर बाजार की अस्थिरता में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. निवेशकों को सलाह है कि वे अफवाहों से दूर रहकर डेटा, नतीजों और सेक्टर ट्रेंड्स के आधार पर फैसले लें.</p>

Hindi