
Budget 2026: किसके नाम है सबसे लंबी 'Budget Speech' का रिकॉर्ड?
<p>Budget 2026: भारत के संसदीय इतिहास में Union Budget हमेशा से चर्चा का विषय रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि समय और शब्दों के लिहाज से Longest Budget Speech का रिकॉर्ड किसके नाम है? 1 फरवरी को पेश होने वाले Budget 2026 से पहले, हमने इस वीडियो में बजट से जुड़े उन दिलचस्प रिकॉर्ड्स का विश्लेषण किया है जो भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के बदलते स्वरूप को दर्शाते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का भाषण देकर इतिहास रचा था, जो समय के लिहाज से सबसे लंबा है. वहीं, अगर शब्दों की बात करें तो 1991 के Liberalization Budget के दौरान मनमोहन सिंह ने 18,650 शब्दों की सबसे बड़ी स्पीच दी थी. Zee Business की ये वीडियो आपको बताती है कि क्यों ये लंबे भाषण देश की बदलती आर्थिक प्राथमिकताओं (Economic Priorities) का आईना होते हैं. बजट की बारीकियों और ऐतिहासिक तथ्यों को समझने के लिए यह वीडियो अंत तक देखें</p>
Audio: | Hindi |

