
CRICKET DHARMA: संतों की 'सनातन क्रिकेट लीग', Devakinandan Thakur, Dhirendra Shastri की टीमें भिड़ेंगी
आज की प्रमुख खबरों में, मेरठ के 'नीला ड्रम' हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल के लिए मौत की सज़ा की मांग उठी है, जहां 11 गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं. सौरव पक्ष के वकील ने यह मांग की है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान एक गेंदबाज़ की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. मथुरा के संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य पर भी अपडेट आया है, जिनकी पदयात्रा रुकी हुई थी. भारत में 'सनातन क्रिकेट लीग' का आयोजन 18 अक्टूबर को दिल्ली में सनातन न्याय फाउंडेशन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए होगा. इसमें देवकीनंदन ठाकुर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, चिन्मयानंद बापू और इंद्रेश उपाध्याय जैसे धर्मगुरुओं की टीमें हिस्सा लेंगी. धीरेंद्र शास्त्री ने दीपावली पर पटाखों को लेकर कहा, 'पटाखों पर अपना ज्ञान ना पीलें क्योंकि हम आपके ना तो बकरीद पर ज्ञान पीलते हैं ना हम आपके ताजिया पर ज्ञान पीलते हैं'. बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा अंतिम हो गया है, जिसमें बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के जवाब में 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है.
Audio: | Hindi |

