Delivery Horror: Bhopal में पेमेंट विवाद पर 'गुंडागर्दी', घर में घुसकर परिवार को पीटा! on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Delivery Horror: Bhopal में पेमेंट विवाद पर 'गुंडागर्दी', घर में घुसकर परिवार को पीटा!

News 10 minutes UA-3+
undefined on JioTV

भोपाल में एक ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा ग्राहक के घर पर घुसकर मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, वहीं गोरखपुर में एक चलती एम्बुलेंस में आग लग गई और लखनऊ में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। इंदौर में करवाचौथ से एक दिन पहले एक पत्नी ने अपने पति को उसकी महिला मित्र के साथ शॉपिंग करते हुए पकड़ लिया और बीच बाजार हंगामा खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें पत्नी कह रही है 'मैं पागल हूँ क्या? मैं जानती हूँ यार वो पागल है।' भोपाल की घटना में, पेमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद लगभग 60 डिलीवरी बॉय इकट्ठा हो गए और ग्राहक के साथ-साथ बीच-बचाव करने आईं महिलाओं से भी मारपीट की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi