
Infiltration Row: 'घुसपैठियों' पर Amit Shah का बड़ा बयान, कहा- 'आप भी नहीं बचोगे'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले NDA और INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है. NDA में चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की मांगों के कारण अंतिम फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है, वहीं INDIA गठबंधन में RJD और कांग्रेस के बीच सीटों की संख्या पर पेंच फंसा है. रिपोर्ट के अनुसार, सीट बंटवारे में देरी और तेजस्वी यादव की कथित असफलता पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनसे कहा है कि ‘बेटा तुमसे ना हो पाएगा’ और खुद मोर्चा संभाला है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर बयान देकर चुनावी माहौल को गरमा दिया है. उन्होंने 2001 से 2011 के आंकड़ों का हवाला देते हुए मुस्लिम आबादी में 24.6% वृद्धि का जिक्र किया, जिसे ध्रुवीकरण की कोशिश बताया जा रहा है. बिहार चुनाव में भोजपुरी सितारों की एंट्री भी हुई है, जहां पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है और मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं. VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के बदलते सुरों ने उनके पाला बदलने की अटकलों को तेज कर दिया है. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस बर्बरता का मामला सामने आया है, जहां दो कांस्टेबलों पर एक इंजीनियरिंग छात्र उदित की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप है, कथित तौर पर रिश्वत मांगने के बाद.
Audio: | Hindi |

