
Magh Mela 2026: संगम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मकर संक्रातिं पर 1.5 करोड़ लोगों के आने की है उम्मीद... देखिए रिपोर्ट
गुड न्यूज़ टुडे के इस विशेष कार्यक्रम में प्रयागराज में चल रहे माघ मेला 2026 की भव्यता और सुरक्षा इंतजामों को दिखाया गया है. एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं, जिसका उदाहरण एक मॉक ड्रिल के जरिए पेश किया गया. मेले में एटीएस कमांडो और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है. कार्यक्रम में इटली से आए श्रद्धालुओं से भी बात की गई जो भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से बेहद प्रभावित हैं. इसके अलावा, 11 हजार रुद्राक्ष धारण करने वाले एक नागा साधु और 5 साल के बाल संत भी मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. रिपोर्ट में देवराहा बाबा के आश्रम और वहां 20 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति का भी जिक्र है, जो श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. मकर संक्रांति और मौन अमावस्या के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं.
Audio: | English |

