Maharashtra BMC Polls 2026 News Update : BMC चुनाव के बीच Sanjay Raut का बड़ा बयान । Fadnavis on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Maharashtra BMC Polls 2026 News Update : BMC चुनाव के बीच Sanjay Raut का बड़ा बयान । Fadnavis

News 24 minutes UA-3+

नाशिक महानगरपालिका चुनाव में जनता का उत्साह देखते ही बन रहा है. यहां अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए लोग इतने उत्साहित हैं इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नासिक में 100 साल पुरे कर चुके दगडू पाटील जी ने अपना वोट डाला मुंबई में बांद्रा के माउंट मेरी पोलिंग बूथ पर मतदान की शुरुआत ही नहीं हो सकी. यहां पर मशीन बंद होने की शिकायत आ रही है. उत्साह से कतार में लगे वोटर्स अब निराश होकर लौटने लगे हैं. चुनाव अधिकारी अभी तक बता नहीं पा रहे कि यहां मशीन कब ठीक होगी और मतदान कब शुरू होगा. ऐसे में मतदाता घरों की ओर वापस जाने लगे हैं.बीएमसी चुनाव के लिए जनता में उत्साह दिख रहा है. साल 2022 से पेंडिंग चल रहे यह चुनाव आखिरकार 2026 में हो रहे हैं. ऐसे में जनता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर कतार लगाकर खड़ी है. सुबह से ही कई प्रेरणादायक तस्वीरें सामने आ रही हैं. मुंबई में एक 83 साल की बुजुर्ग महिला व्हीलचेयर पर वोट करने पहुंची हैं. यह महिला उन सबके लिए प्रेरणा हैं, जो यह वोटिंग-डे को छुट्टी मानते हैं और अपने कर्तव्यों का पालन करने में आलस करते हैं

Hindi