Experience non-stop entertainment on JioTV app!

NISAR Mission: श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी NISAR की लॉन्चिंग, धरती की करेगा निगरानी on undefined
Click to start watching on JioTV

NISAR Mission: श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी NISAR की लॉन्चिंग, धरती की करेगा निगरानी

शुभ समाचार 36 minutes UA-7+
undefined on JioTV

भारत अंतरिक्ष में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. नासा और इसरो की साझेदारी से निर्मित निसार सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से जीएसएलवी एफ-16 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा. यह सैटेलाइट पृथ्वी की निगरानी करेगा और जलवायु, पर्यावरण, भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, और समुद्री जलस्तर से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा. वहीं, चीन के बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से राहत कार्य जारी हैं. ड्रोन तकनीक का उपयोग करके प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाई जा रही है. भारत में मॉनसूनी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देश का पहला एआई-आधारित मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय शुरू हुआ है. सूरत में रक्षाबंधन के लिए ब्रह्मोस मिसाइल थीम पर राखियां बनाई गई हैं, जबकि 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत करोड़ों तिरंगे तैयार किए जा रहे हैं. जयपुर को दुनिया के पांचवें सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में चुना गया है. आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' पे-पर-व्यू मॉडल के तहत यूट्यूब पर रिलीज हो रही है. शुभ समाचार में देखें देश की कई बड़ी खबरें.

English