Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त को मनाएं राखी, भद्रा का नहीं रहेगा साया! पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए सबकुछ on undefined
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application

Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त को मनाएं राखी, भद्रा का नहीं रहेगा साया! पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए सबकुछ

GNT स्पेशल 24 minutes UA-7+
undefined on JioTV

रक्षाबंधन 2025 का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस वर्ष भद्रा काल के कारण उत्पन्न भ्रम को दूर कर दिया गया है. पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त 1:24 बजे समाप्त होगी. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, उदया तिथि के आधार पर 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय सुबह 5:21 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से 12:25 बजे तक होगा. राखी की थाली में रक्षासूत्र, कुमकुम, अक्षत, हल्दी, नारियल और मिठाई शामिल करें. भाई-बहन दूर रहते हुए भी राखी बांध सकते हैं. उपहारों में स्वर्ण, रजत, धन, फोन, ईयरबड्स या राशियों के अनुसार उपयोगी वस्तुएं दी जा सकती हैं.

English