
To enjoy this content, please scan the QR and login to JioTV mobile application
Sawan Festival 2025: त्योहारों के रंग में डूबा है देश, बाजारों में दिखने लगी रक्षाबंधन की रौनक...फैन्सी राखियों की बढ़ी डिमांड
शुभ समाचार | 33 minutes | UA-7+
सावन के आखिरी सप्ताह में भारत में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का माहौल है. पुत्रदा एकादशी, मंगला गौरी व्रत और रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या में रामलला के लिए विशेष राखियां हिमाचल के कुल्लू से लाई गई हैं, जो 9 अगस्त को बांधी जाएंगी. सैनिकों के लिए 12 लाख से अधिक राखियां सात राज्यों से एकत्र कर श्रीनगर भेजी जा रही हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत यह पहल 2023 में शुरू हुई थी. बाजार में कुंदन, सोने, चांदी और हीरे की राखियों की मांग है. गोवा में विदेशी पर्यटक भारतीय शादी परंपरा का अनुभव ले रहे हैं. नोएडा की अदिति राणा ने एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता.
Audio: | English |